Jun 26, 2017

माइग्रेन (आधा सीसी ) का सटीक इलाज

*माइग्रेन का सटीक इलाज*
(आधा सीसी):--सूर्योदय के साथ सिर में दर्द प्रारंभ होता है और दोपहर तक सिरदर्द चरम सीमा तक पहुँचकर रोगी को बेचैन कर देता है। सूय॔ के पश्चिम की ओर जाने के साथ सिरदर्द कम होता जाता है। सूर्योदय के साथ प्रारंभ और सूर्यास्त के साथ समाप्त होने वाले सिरदर्द को एलोपैथी में "माइग्रेन" कहते हैं ।रोगी अंधेरे कमरे में रहने की कोशिश करता है क्योंकि उसे रोशनी में अधिक सिरदर्द होता है। इस रोग में सर्दी लगने, जी मिचलाने, वमन की इच्छा होने, सिर में चक्कर आने के लक्षण भी दिखाई देते हैं। उपाय:--(1) लहसुन 30ग्राम को पीसकर उसका रस निकालें।उस रस में 5रत्ती हींग मिलाकर शीशी में भरकर रखें।इस मिश्रण की एक एक बूँद नाक में डालने से आधासीसी का दर्द नष्ट होता है।(2)रीठे की छाल को जल में डालकर रखें।सुबह उन्हें मसलकर वस्त्र द्वारा छान लें।इस जल की एक-एक बूँद नाक में डालने से दर्द नष्ट होता है।(5) पाँच ग्राम लौंग को जल के साथ पीसकर उसको हल्का सा गर्म करके कनपटि यों पर लेप करने से आधासीसी का दर्द नष्ट होता है।(6) सूर्योदय के पहले गर्म-गर्म जलेबी खाने और दूध पीने से माइग्रेन के दर्द में बहुत लाभ होता है।(7) धनिया और सौंफ 5-5 ग्राम लेकर पीसकर बारीक चूर्ण बना कर उसमें 5ग्राम मिसरी मिलाकर दिन में तीन बार सेवन करने से आधे सिर का दर्द नष्ट होता है।सुबह, दोप हर और शाम को इस मिश्रण को तीन-तीन ग्राम मात्रा में जल के साथ सेवन करें। चावलों की खील 25 ग्राम मात्रा में प्रातःकाल शहद मिला कर खाने से सिरदर्द में बहुत लाभ होता है ।

No comments:

Post a Comment

Ma Mogal madi, મોગલ માડી

માં તું ચૌદ ભુવન મા રેહતી,  ઉંઢળ માં આભ લેતી, છોરું ને ખમ્મા કહેતી મારી, મોગલ માડી. લળી લળી પાય લાગું, એ દયાળી દયા માંગુ મારી, મોગલ માડી.   ...